लॉटरी पर उठाई उंगली, किए गंभीर कमेंट

X
By - भारत हलचल |16 Oct 2025 12:40 PM IST
भीलवाड़ा हलचल।
नगर विकास न्यास द्वारा 3081 भूखंडों की लॉटरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कई लोगों ने पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई।
यूट्यूब लाइव के दौरान दर्शकों ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि लॉटरी के दौरान कार्य बाबू पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं दिखी और चयन को लेकर कई संदेह बने हुए हैं। आजाद मोहम्मद ने तो लॉटरी किस तकनीक पर निकाली जा रही है इस पर भी उंगली उठाई है। सुनील झा ने कमेंट किया कि है कि कंप्यूटर सिस्टम से लॉटरी फैक्स है या लॉटरी निरस्त होनी चाहिए
Next Story
