गैंगस्टर संस्कृति को बढावा देने वाले सिंगर व दो अन्य गिरफ्तार

X

भीलवाड़ा, बीएचएन। गैंगस्टर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का महिमामंडन करने वाले एक सिंगर और दो युवकों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर अपराधियों की छवि को हीरो बनाकर युवाओं को भडक़ाने का काम कर रहे थे।

बड़लियास थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनकाखेड़ा निवासी सिंगर राजू पुत्र धुकल गाडरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर गैंगस्टर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर गाने बनाकर वीडियो शूट करने और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी बाद में इन वीडियो को डिलीट भी कर देता था ताकि कार्रवाई से बच सके।

इसी तरह सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के एक पुराने मामले में लिप्त रह चुके अनिल और चंद्रप्रकाश उर्फ रोशन को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Next Story