धोखाधड़ी, षड्यंत्र और धमकाने का आरोप,एसपी के आदेश से एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा, बीएचएन। जिले के एक व्यक्ति ने कुछ लोगों ्रपर धोखाधड़ी, षड्यंत्र और दस्तावेज़ों में हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं। पीडि़त रामराय मून्दडा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश से सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
डायरेक्टर पद से हटा दिया
परिवादी ने बताया कि आरोपी पवन झंवर ने 2016 में नज़दीकी बढ़ाकर एक कंपनी बनाई थी। इसमें 50-50 प्रतिशत शेयर थे। आरोप है कि परिवादी को अंग्रेजी और कानूनी जानकारी नहीं होने का फायदा उठाकर बिना सूचना के उन्हें डायरेक्टर पद से हटा दिया गया।
लॉकडाउन में दिखाई बोर्ड मीटिंग, शेयर की राशि भी नहीं दी
लॉकडाउन के दौरान बोर्ड मीटिंग दिखाकर फर्जी तारीखों में निर्णय लेने और बैंक खातों में फर्जी हस्ताक्षर करने का भी आरोप लगाया गया है। परिवादी ने शिकायत में बताया कि 50 प्रतिशत शेयर की कोई राशि अब तक उसे नहीं दी गई। विरोध करने पर धमकियां दी गईं और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेश से केस दर्ज
इस प्रकरण में पवन झंवर सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र, धमकी और फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए हैं।
रामराय मून्दडा ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस अधीक्षक के आदेश से सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
