दीपावली पर कार और ख़ाखले के ढेर में सुलगी आग, दमकल डेढ़ दर्जन स्थान पर पाया आग पर काबू

दीपावली पर कार और   ख़ाखले के ढेर में सुलगी आग, दमकल डेढ़ दर्जन स्थान पर पाया आग पर काबू
X


भीलवाड़ा हलचल।

जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। दीपावली के दिन जहां शहर में आतिशबाजी और कचरे के ढेर में आग लगने से हड़कंप मचा रहा, वहीं मंगलवार को बड़ा महुआ ग्राम में खेत में लगी आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया।

दमकल सूत्रों के अनुसार दीपावली की रात भीलवाड़ा शहर के आरके कॉलोनी क्षेत्र में आतिशबाजी के दौरान एक कार में आग लग गई। इसके अलावा बापू नगर स्थित सत्यम कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में भी छुटपुट आग की घटनाएं हुईं।

शहर के कई इलाकों में कचरे के ढेर सुलगने से धुआं फैल गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं मंगलवार को बड़ा महुआ गांव में खेत में अचानक आग भड़क गई।बताया गया है कि देवी लाल जाट के बारे में की तथा रामेश्वर जाट के बारे में रखी चार ट्रॉली ज्वार जलकर राख हो गई।

सूचना मिलने पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में फसलों और रखे सामान को भारी नुकसान हुआ है।


Next Story