यूआईटी ओपन लॉटरी पर विवाद तेज: , आवंटियों की “चाय पर चर्चा” आज, हाई कोर्ट जाने की तैयारी, बेल पर लिखा यूआईटी भ्रष्टाचार

X



भीलवाड़ा हलचल। नगर विकास न्यास (यूआईटी) की ओपन लॉटरी आवंटन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। इसी बीच जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिद्धू ने मामले की जांच के लिए एक तकनीकी कमेटी का गठन किया है।

आज शाम 4 बजे लव गार्डन में लॉटरी में सफल रहे आवंटियों की “चाय पर चर्चा” रखी गई है, जिसमें लॉटरी के समर्थन में पक्ष रखने वाले लोग शामिल होंगे। उनका कहना है कि लॉटरी की प्रक्रिया पारदर्शी रही है और इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं हुई।

दूसरी ओर, लॉटरी का विरोध कर रहे लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया और मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि आवंटन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है।

उधर, भूखंड आवंटियों का कहना है कि यदि लॉटरी रद्द की जाती है, तो वे भी हाईकोर्ट का रुख करेंगे। ऐसे में अब यह मामला पूरी तरह से असमंजस की स्थिति में है।

हालांकि प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि लॉटरी रद्द होने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि फिलहाल जांच कमेटी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

दूसरी और सांगानेर कस्टमर में बीती रात को बेल पूजा के दौरान एक बिल पर यूआईटी भ्रष्टाचार को उकेरा हुआ था, जिसकी खासी चर्चा रही है।


Next Story