कोठारी नदी में पुलिस की दबिश, जेसीबी जब्त, एक गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |28 Oct 2025 7:41 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को कोठारी नदी में दबिश देकर एक जेसीबी जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक भगा ले गये।
पुलिस ने बतायाकि पुरावतों का आकोला सरहद स्थित कोठारी नदी में बजरी के अवैध खनन व परिवहन की सूचना पर पुलिस ने आज दबिश दी। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक भगा ले गये। मौके से एक जेसीबी को जब्त कर एक आरेापित प्रहलाद कीर को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
