आगूचा में श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति आज

आगूचा में श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति आज
X

भीलवाड़ा। आगुचा स्थित श्री देवनारायण मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन होगा। कथा की पूर्णाहुति आज दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। कथा व्यास पंडित पवनकुमार शास्त्री जी द्वारा बीते छह दिनों से कथा का वाचन किया जा रहा है।

श्री देवनारायण मंदिर पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के अनेक भक्तजन श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग ले रहे हैं। आयोजन श्री देव महिला मित्र मंडल, आगुचा के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर रामधन जी माली, कैलाश गुर्जर, दीपक माली, महादेव जी गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, कैलाश माली, सुखदेव जी भोपाजी सहित ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

कथा का आयोजन 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 5 नवंबर तक चला। आज दिन में 4 बजे श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति संपन्न होगी।

Next Story