गोलप्याऊ चौराहे पर भारी वाहन के प्रवेश से लगा जाम, पहले भी घुस चुका है सरकारी दरवाजे तक ट्रोला!

भीलवाड़ा हलचल। शहर की यातायात व्यवस्था का हाल आज गोल प्याऊ चौराहे के निकट उस समय बिखर गया जब दिन के व्यस्त समय में एक भारी वाहन (ट्रक) शहर में घुस आया। ट्रक के प्रवेश के बाद गोल प्याऊ चौराहे से लेकर साबुन मार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी वाहन को कोई रोकने वाला नहीं था, जबकि इस मार्ग पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध है। ट्रक के आने से सड़क संकरी हो गई और दोनों ओर से आने वाले वाहन फंस गए।
गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने भारी वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, बावजूद इसके भीलवाड़ा में नियमों की खुली धज्जियां उड़ती दिखाई दीं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए स्थायी निगरानी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
उल्लेखनीय की जयपुर कितना भीलवाड़ा में भी एक ट्रोला शहर के व्यस्तम मार्ग में प्रवेश किया था और सरकारी दरवाजे तक कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ पहुंच गया था इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं फिर देखने को मिल रही है
