बुजुर्ग महिला और दिव्यांग पुत्र अपनी ही जमीन बचाने के लिए कर रहे है संघर्ष, न्याय से वंचित

X

रायपुर (राहुल आचार्य) रायपुर थाना क्षेत्र के कोशिथल गांव में एक बुजुर्ग महिला तुलसीदेवी और उसका दिव्यांग पुत्र कई महीनों से अपनी ही जमीन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि स्थानीय पूंजीपति और पुलिस के गठजोड़ के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। मामला अब कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

तुलसीदेवी ने बताया कि पूंजीपति रमेश टांक उनकी निजी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से लगातार धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्लॉट पर कोर्ट से स्टे ऑर्डर होने के बावजूद रमेश टांक ने जबरन ताला लगाकर कब्जे की कोशिश की। तुलसीदेवी ने कहा कि “हम पिछले 50 वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं, लेकिन अब हमें जबरन हटाया जा रहा है।”

विकलांग पुत्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर पूंजीपति पक्ष का साथ दे रहे हैं और परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। उनके अनुसार थाना अधिकारी ने उन्हें धमकी भरे कॉल किए हैं, जिनकी रिकॉर्डिंग परिवार के पास मौजूद है।

बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। “हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही, अब मजबूरी में हमें आत्मदाह जैसा कदम उठाने की सोचनी पड़ रही है,” तुलसीदेवी ने कहा।

परिवार का आरोप है कि पहले भी उनके घर पर हमला किया गया था, जिसमें उनकी गर्भवती बहू से मारपीट हुई। इसके बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उल्टा परिवार के सदस्यों पर मुकदमे दर्ज कर दिए। उन्होंने कहा कि रमेश और उसके परिवार द्वारा रोजाना गाली-गलौज, पत्थरबाजी और धमकियां दी जाती हैं। यहां तक कि वे अपने घर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगवा पा रहे हैं क्योंकि दूसरी ओर से विरोध और धमकी मिलती है।

रमेश टांक का पक्ष:

रमेश टांक ने कहा कि उन्होंने यह जमीन करीब आठ वर्ष पहले चेक और स्टांप पेपर पर खरीदी थी और अब यहां भेरुजी बावजी का स्थान (धार्मिक स्थल) बनवाने की योजना है। उन्होंने किसी भी अवैध कार्रवाई से इनकार किया और आरोप लगाया कि तुलसीदेवी के परिवार ने उनके पिताजी के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।

थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर का पक्ष:

थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने कहा कि “हम कानून के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।”


Next Story