राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
X



भीलवाड़ा।

राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा भीलवाड़ा के तत्वावधान में नगर निगम सभागार में शनिवार को नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोपाल ओझा, अतिरिक्त निदेशक, पेंशन विभाग, अजमेर उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता लालचंद यादव, प्रदेशाध्यक्ष (RAA), जयपुर ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसमें सुश्री अंजना शर्मा, अंजलि खटीक, सुमित्रा चौधरी, डिम्पल कुमावत और कुसुम माली ने सुंदर प्रस्तुति दी।

अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री गोपाल बियानी और संरक्षक श्री विनोद शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि गोपाल जी ओझा ने अपने संबोधन में संगठन की एकजुटता और अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि लेखा कर्मियों को नियमों के अंतर्गत निष्ठा से कार्य करना चाहिए।

वहीं संरक्षक श्री देवेंद्र सोमानी ने समय पर दायित्वों के निर्वहन और पारदर्शिता बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में श्रीमती टीना रोलानिया (कोषाधिकारी), श्री उमरदराज पठान (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), श्री गिरिराज मीणा (सभाध्यक्ष), श्री राधेश्याम धनोपिया (पूर्व जिलाध्यक्ष), श्रीमती सुनीता चौधरी (पूर्व प्रदेश संयोजक), श्री डी.एस. मीणा (पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) तथा श्री रामगोपाल पारीक (सेवानिवृत्त वित्तीय सलाहकार) ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों और ब्लॉक संयोजकों को मुख्य अतिथि द्वारा संविधान की निष्ठा, ईमानदारी और लगन से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित एवं पदोन्नत साथियों, तथा अन्य जिलों से पधारे लेखा कर्मियों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री लालचंद यादव ने अपने संबोधन में संगठन के भावी विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि “लेखा साथियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।”

समारोह में ज्योति वर्मा (सभा उपाध्यक्ष), देवराज मीणा (सभा सचिव), राजवीर अवाना, संजय गोस्वामी, सुरेश यादव सहित राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिलों की टीमें भी उपस्थित रहीं।

समापन ‘वंदे भारत @150’ की थीम पर राष्ट्रगान के साथ हुआ।

आभार जिला मंत्री श्री मनीष बल्दवा ने व्यक्त किया, जबकि संचालन श्री जसवंत कुमार खाती ने किया।

आयोजन में सुधाकर पाटीदार, गजानंद कुमावत, संजय लोहिया, अजीत देवल, महेंद्र महेश्वरी, महेंद्र जुनावा, सावन बांगड़, ओमप्रकाश माली, गोपाल ईनाणी, दीपक तिवारी सहित अनेक लेखा साथियों का सहयोग रहा।

Tags

Next Story