भीलवाड़ा में मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आगाज, पहलवानों ने आजमाए दांव-पेच

भीलवाड़ा में मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आगाज,  पहलवानों ने आजमाए दांव-पेच
X

भीलवाड़ा। एलएनजे ग्रुप के सहयोग से, जिला यूनेस्को एसोसिएशन और पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पुर रोड स्थित श्रम कल्याण खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मौली बंधन खोलकर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता मौजूद रहे। उन्होंने पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन खेल परंपरा का अभिन्न हिस्सा है और अब समय आ गया है कि राजस्थान में भी इसे हरियाणा जैसी पहचान दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के होनहार पहलवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना संगठन की प्राथमिकता है।

कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव शर्मा, टीम कोठारी के सत्यनारायण गूगड, गोपाललाल माली और जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में मेवाड़ संभाग की सभी कुश्ती अकादमियों के सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में पुरुष, महिला और कुमार वर्ग की कुल तेरह प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार, मेवाड़ किशोर, महिला मेवाड़ केसरी, महिला मेवाड़ कुमारी, महिला वीरबाला, ग्रीको-वेट चैम्पियन, भीलवाड़ा बाल केसरी, भीलवाड़ा अभिमन्यु और भीलवाड़ा महिला किशोरी जैसी श्रेणियां शामिल हैं।जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। महिला और पुरुष वर्ग में पहलवानों ने शानदार दांव-पेच दिखाए, जिससे दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम में दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहनी, बल्लू सिंह, दिनेश यादव, हंसराज सिंह, डॉ. विनोद यादव, गौरव शाह, रोजी सिंह, डॉ. सुनीता यादव, मधुमाला यादव, लक्ष्मी चौधरी, श्रवण कुमार, राजन सिंह और निरंजन सिन्हा सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Next Story