भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा
X

भीलवाड़ा । भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जिले में 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शुक्रवार एवं शनिवार को नगर निगम टाउनहॉल में जिला स्तरीय प्रदर्शनी, अमृता हाट तथा शोभायात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का जायजा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी ने लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

भाटी ने आयोजन स्थल पर मंच, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग एवं सुरक्षा संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपरा एवं गौरव को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story