भीलवाड़ा- तिलस्वां महादेव मंदिर में पुलिस कर्मचारी के अभद्र व्यवहार से आक्रोश, ट्रस्ट ने निलंबन की मांग की

भीलवाड़ा बीएचएन।पुजारी महासंघ,भीलवाड़ा,राजस्थान ब्राह्मण महासभा और तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट ने जिला कलक्टर ओर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तिलस्वां चौकी प्रभारी नरेश कुमार सुखवाल के खिलाफ निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी पिछले दो वर्षों से मंदिर एवं ट्रस्ट के कार्यों में बार-बार हस्तक्षेप कर रहा है और भक्तों व कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।
अमावस्या के दिन विवाद
19 नवंबर 2025 को अमावस्या के दिन सुबह लगभग 2 बजे चौकी प्रभारी नरेश कुमार सुखवाल और कॉन्स्टेबल नरेन्द्र पुनिया मंदिर में घुसकर ट्रस्ट कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड को बाहर निकाल दिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और पुजारियों के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मियों का दबंगता रवैया दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में आक्रोश
मंदिर में इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय लोग और श्रद्धालु आक्रोशित हैं। ट्रस्ट ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के बीच मंदिर की व्यवस्थाओं का हमेशा सहयोग रहता आया है, लेकिन इस घटना ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है।
प्रदर्शन
पुजारी महासभा ने पत्र में स्पष्ट रूप से मांग की है कि चौकी प्रभारी नरेश कुमार सुखवाल के विरुद्ध निलंबन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि मंदिर में शांति और पारंपरिक पूजा व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। इसे लेकर कलेक्टर पर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की
पुजारी गिरधर पाराशर ने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस तरह की दखलंदाजी धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन है और इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। घटना के बाद मंदिर और क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा है।
