बिजली तार चुराते समय करंट लगने से भीलवाड़ा–चित्तौड़ के दो युवकों की गुजरात में मौत

भीलवाड़ा /मोडासा (गुजरात)गुजरात के मोडासा क्षेत्र में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के दो युवकों की बिजली तार चोरी करते समय करंट लगने से मौत हो गई। दोनों युवक उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) की लाइन से तार काट रहे थे।
कैसे हुई घटना
UGVCL के नायब इंजीनियर सहदेव कुमार गामेती के अनुसार—
चोरी के दौरान तीन बिजली तार काट लिए गए थे।
चौथा तार काटते समय अचानक करंट दौड़ा और दोनों युवक मौके पर ही झुलसकर गिर पड़े।
मौके से 75 हजार रुपए मूल्य के बिजली तार बरामद हुए।
जिस पिकअप से तार ले जाए जा रहे थे, वह जैमिन भरवाड़ की ही पाई गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—
जैमिन रामलाल भरवाड़, मूल निवासी गाडरी खेड़ा, सहाड़ा (भीलवाड़ा), फिलहाल आक्रुंद–धनसुरा, जिला अरावली (गुजरात)।
पृथ्वीराज नारायण भरवाड़, मूल निवासी सांखली, राशमी (चित्तौड़गढ़), फिलहाल पुंसरी–तलोद, साबरकांठा।
दोनों कबाड़ व्यवसाय से जुड़े बताए गए हैं। उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
तलोद सब-डिवीजन की बिजली लाइन में तार चोरी की गड़बड़ी दिखाई देने पर मामला सामने आया। मौके पर पहुंची टीम ने करंट से मृत पड़े दोनों युवकों को देखा और पूरी घटना उजागर हुई।
