सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए श्री सीमेंट लिमिटेड ने थाना मंगरोप को दिए बैरिकेड्स
भीलवाड़ा हलचल। सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत श्री सीमेंट लिमिटेड ने पुलिस थाना मंगरोप, मंडपिया चौकी क्षेत्र में यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बैरिकेड्स का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कंपनी द्वारा किए गए इस सहयोग से स्थानीय स्तर पर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
श्री सीमेंट लिमिटेड के स्टेट हेड दिनेेश जोशी ने बैरिकेड्स थाना प्रभारी विजय मीणा को विधिवत रूप से सौंपे। इस दौरान श्री सीमेंट लिमिटेड के रीजनल हेड विनोद कुमार, मार्केटिंग हेड बीजू वर्गीस (उदयपुर जोन) तथा जी एन जी एडवरटाइजिंग टीम भी मौजूद रही।
थाना मंगरोप के प्रभारी विजय मीणा ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन बैरिकेड्स से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, मार्गों पर बेहतर निगरानी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों द्वारा इस प्रकार की सामाजिक पहलें प्रशासन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होती हैं।
श्री सीमेंट की ओर से बताया गया कि कंपनी भविष्य में भी इसी प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
