कृषि मंत्री के सामने खाद संकट पर किसानों का फूट पड़ा गुस्सा,: यूरिया की नई खेप भीलवाड़ा पहुंचने से मिली राहत

भीलवाड़ा पिछले दिनों बड़लियास में उस समय माहौल गरम हो गया जब कृषि मंत्री के दौरे के दौरान किसानों ने खुलकर खाद की कमी और अनियमित वितरण का मुद्दा उठा दिया। किसानों ने शिकायत की कि कई समितियों में अधिकारी जानबूझकर गड़बड़ी कर रहे हैं और समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं करा रहे। कुछ किसानों ने तो अधिकारियों को चोरी और मिलीभगत तक के आरोपों से घेर लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने किसानों की बात ध्यान से सुनी।
इसी बीच जिले के किसानों के लिए राहत की खबर भी आई। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि 45 हजार कट्टों से भरा यूरिया का एक बड़ा रेक भीलवाड़ा पहुंच चुका है। अब यह यूरिया जिले की लगभग 106 ग्राम सेवा सहकारी समितियों और क्रय-विक्रय समितियों में भेजा जाएगा, जहां कृषि विभाग के कार्मिक, कृषि पर्यवेक्षक और सहायक कृषि अधिकारी वितरण की निगरानी करेंगे। विभाग ने साफ किया है कि किसी भी तरह की अनियमितता सामने आने पर संबंधित व्यवस्थापक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।किसानों से अपील की गई है कि वे यूरिया का भंडारण न करें तथा नैनो यूरिया का उपयोग बढ़ाएं, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम आए हैं और इससे फसलों में नाइट्रोजन की पूर्ति प्रभावी तरीके से होती है। विभाग ने आश्वासन दिया कि हर पंद्रह से बीस दिन में आवश्यकता अनुसार इसी तरह यूरिया की सप्लाई जारी रहेगी।कुल मिलाकर, जहां एक ओर किसानों ने मंत्री के सामने खाद वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाकर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया, वहीं दूसरी ओर नई खेप पहुंचने से जिले में यूरिया की कमी दूर होने की उम्मीद बढ़ गई है।
