श्री द्वारिकाधीशजी की 66 वीं वर्षगांठ पर भजन संध्या 9 मई को

भीलवाड़ा। शहर में शुक्रवार 9 मई को सीताराम जी की बावड़ी के निकट श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति, मठेड़ा प्रजापति समाज की 66 वीं वर्षगांठ पर भजन संध्या का आयोजन होगा। अध्यक्ष रतन मांडीवाल व सचिव नारायण लाल कपूरपुरा ने बताया कि द्वारिकाधीश मंदिर पर गायक प्रेमशंकर जाट एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी एवं अन्य कलाकारों द्वारा झांकियां पेश करेंगे जिसे लेकर तैयारीयां की जा रही है।

Next Story