बीगोद के दो युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी में गिरफ्तार, पारसोली पुलिस ने की बरामद

बीगोद के दो युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी में गिरफ्तार, पारसोली पुलिस ने की बरामद
X


भीलवाड़ा हलचल। जिले के बीगोद क्षेत्र के दो युवकों को पारसोली पुलिस ने काटूंदा से चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर लिया।

पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव ने बताया कि गांव काटूंदा निवासी कमलेश मेवाड़ा की दुकान के बाहर खड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली 30 नवंबर की रात चोरी हो गया था। अगले दिन 31 नवंबर को मेवाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी इनपुट की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी—प्रकाश चंद्र पुत्र बद्रीलाल कीर, निवासी रामनगर (थाना बिगोद),कमलेश पुत्र लालूराम, निवासी माताजी का खेड़ा

दोनो से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक बाड़े में छिपाकर रखी हुई चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली है।पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है कि आरोपियों का किसी अन्य चोरी की वारदात से संबंध है या नहीं।

Next Story