खटीक शनिवार को शहर अध्यक्ष का कार्यभार, तैयारियां

खटीक शनिवार को शहर अध्यक्ष का कार्यभार, तैयारियां
X


भीलवाड़ा हलचल। कांग्रेस शहर अध्यक्ष का पदभार शनिवार को प्रात 11 बजे शिवराम खटीक ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण समारोह को लेकर आज दिनभर तैयारियाँ जारी रहीं।

नवनियुक्त शहर अध्यक्ष खटीक चित्रकूट धाम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 10 बजे वाहन रैली के रूप में रवाना होकर कांग्रेस कार्यालय पहुँचेंगे। वहीं कांग्रेस कार्यालय पहुँचने के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव धीरज गुर्जर होंगे। साथ ही प्रभारी प्रशांत बैरवा सहित भीलवाड़ा के सभी कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया है।शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ कांग्रेस कार्यालय में अंतिम चरण में हैं।

Next Story