हलेड़ रोड पर गंदे पानी की समस्या को लेकर गुग्गड का अनोखा विरोध प्रदर्शन

हलेड़ रोड पर गंदे पानी की समस्या को लेकर  गुग्गड का अनोखा विरोध प्रदर्शन
X


-

भीलवाड़ा। अंकुर हलेड़ रोड पर एक निजी कॉलोनी का गंदा पानी सड़क पर फैलने और रोजाना होने वाली परेशानी के विरोध में समाजसेवी सत्यनारायण गुग्गड सोमवार को कीचड़युक्त पानी में ही बैठकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।





गुग्गड ने बताया कि व्यस्त हलेड़ रोड पर स्थित एक निजी कॉलोनी से लगातार गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। इस कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर हादसे का शिकार हो रहे हैं, जबकि पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, इसलिए मजबूरन उन्हें इस तरह के विरोध का सहारा लेना पड़ा है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, उनका विरोध जारी रहेगा।

गुग्गड के समर्थन में हरफूल जाट सहित कई अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे और समस्या के जल्द समाधान की मांग करते हुए यूआईटी सचिव के खिलाफ नारेबाजी की।


Next Story