भीलवाड़ा: स्टेशन रोड पर फुटपाथ कब्जे के विरोध में व्यापारियों ने लगाया जाम, आमजन घंटों रहे परेशान

भीलवाड़ा हलचल। स्टेशन रोड पर रविवार को फुटपाथ पर कपड़े और अन्य सामान बेचने वालों द्वारा दुकानों के सामने कब्जा किए जाने के विरोध में आज व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। अचानक लगाए गए इस जाम के कारण मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
स्टेशन रोड स्थित शंकर स्टोर के विनीत ने बताया कि फुटपाथ पर पुराने कपड़े और विविध सामान बेचने वाले लोग दुकानों के ठीक सामने कब्जा कर लेते हैं। इसके कारण ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में दिक्कत होती है और व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है।
विनीत का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। मजबूरी में व्यापारियों को आज जाम लगाकर विरोध जताना पड़ा। व्यापारियों ने प्रशासन से फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने और सड़क को सुचारू करने की मांग की।
वहीं, सड़क किनारे पुराने कपड़ा बेचने वालों को कहना है- हम लोग सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को आते हैं ऐसे में भी व्यापारियों को परेशानी है। कपड़े का माल अगर हमारे पास है तो उसे सजा कर रखना पड़ेगा, अगर हम हमारे माल को सजा कर नहीं बेचेंगे तो हमसे पुराना कपड़ा कौन खरीदने आएगा। ऐसे में सड़क किनारे कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों ने विरोध के रूप में अपने कपड़े बीच बाजार लाए और उनमें आग लगा दी।
इस दौरान व्यापारी वर्ग भी सड़क पर बैठ गया और विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर निगम का जाप्ता भी वहां पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की बात कही।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश की गई, इसके बाद पुराने कपड़े बेचने वालों ने अपने अतिक्रमण को कम किया, वहीं बाजार का जाम खुलवा ट्रैफिक क्लियर करवाया गया।
