न्यास में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत,: सचिव की कार के टायर की हवा निकालने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास के लगाये आरोप

सचिव की कार के टायर की हवा निकालने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास के लगाये आरोप
X


भीलवाड़ा बीएचएन। एक दिन पहले समस्याओं को लेकर नगर विकास न्यास कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ न्यास की ओर से सुभाषनगर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नगर विकास न्यास सचिव की ओर से सत्यनारायण व 15-20 महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ शिकायत दी। इसमें आरोप लगाया गया कि इन लोगो ंने न्यास कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर सचिव की गाड़ी के टायर की हवा निकालने का प्रयास कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।

Next Story