भीलवाड़ा में न्यायालय परिसर के पास अतिक्रमण हटाया, यातायात हुआ सुचारु

X

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। जिला क्षेत्र न्यायालय परिसर के निकट नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर लगी चाय की थड़ियों और अन्य केबिनों को हटवा दिया। यह कार्रवाई आज की गई, जिससे इलाके में यातायात व्यवस्था बेहतर हो गई है।



अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया कि न्यायालय परिसर के गेट नंबर चार से मुखर्जी पार्क के बीच सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए केबिन और चाय की थड़ियां हटाई गई हैं। लंबे समय से इन अतिक्रमणों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी।





उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा इस स्थान पर केबिन या थड़ियां लगाई गईं तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में आवागमन सुचारु होने लगा है और आमजन ने राहत महसूस की है।

Next Story