मांडल में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, सभी सवार सुरक्षित

X
By - भारत हलचल |19 Dec 2025 6:46 PM IST
मांडल सोनिया । मेजा बांध की नहर में भीम रोड शमशान के सामने तेज रफ्तार कार गिर गई। कार बावड़ी की तरफ से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। हालांकि हादसे के बावजूद कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Next Story
