जोधडास पुलिया पर काम ने पकड़ी रफ्तार, आज हुई लोड टेस्टिंग

X
By - भारत हलचल |20 Dec 2025 1:09 PM IST
भीलवाड़ा । लंबे इंतजार के बाद जोधडास पुलिया पर अब तेजी से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर विकास न्यास की ओर से निर्माणाधीन इस ब्रिज का काम तेज गति से चल रहा है और सोमवार को पुलिया की लोड टेस्टिंग भी की गई।
जानकारी के अनुसार इस पुलिया का निर्माण जुलाई 2026 तक पूरा किया जाना है। तय समय सीमा को देखते हुए अब निर्माण एजेंसी ने कार्य में तेजी बढ़ा दी है। लोड टेस्टिंग शुरू होने से यह संकेत मिल रहा है कि निर्माण कार्य अब अंतिम चरणों की ओर बढ़ रहा है।
पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद रेलवे पटरी के उस पार स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया बनने से रोजमर्रा की आवाजाही आसान होगी और समय की भी बचत होगी।
Next Story
