नई सोच नई दिशा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

नई सोच नई दिशा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
X

भीलवाड़ा। नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आरके कॉलोनी सेवा केंद्र पर सांयकाल 4 से 6 बजे तक “नई सोच, नई दिशा” विषयक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं।

हर्षिता पांडे ने “शुभ दिन आयो” गीत पर नृत्य किया, कुमारी युक्ति ने भजन “ओम नमो भगवते वासुदेवा” गाकर भक्तिमय माहौल बनाया, जबकि पार्थ और श्वेता ने “बाबा तू ही तू मेरे पास” भजन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त इतिशा जेठानी ने “मेरा देश रंगीला” गीत पर नृत्य किया और कुमारी तपस्या ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। पलक नंदिनी, कमला जैन, भागचंद आगाल और कुमारी भूमि ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी।

प्रोफेसर डॉ. आर. एस. बांगड़ ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे बड़ी समस्या फालतू सोच है, और हमें अपनी सोच बदलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए। शशि खेतावत, इंदु बंसल और आरती कोगटा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आरके कॉलोनी सेवा केंद्र की प्रभारी तारा बहन ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें भाजपा की महिला जिला प्रभारी आरती कोगटा, प्रोफेसर डॉ. आर. एस. बांगड़, डॉक्टर एम. एल. जाटव, पार्षद इंदु बंसल, पार्षद मोहिनी माली और एडवोकेट राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। रमा बहन ने सभी को राजयोग अंतर्जगत की यात्रा कराई। कार्यक्रम का संचालन प्रमिला शर्मा ने किया। सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

कार्यक्रम में लगभग 50 साधक उपस्थित थे और सभी ने नव वर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ की।

Next Story