पटेल नगर में फैक्ट्री श्रमिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भीलवाड़ा (पुनीत जैन) । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में एक फैक्ट्री श्रमिक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर करीब 1.45 बजे एक युवक अपने कमरे में एंगल पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। घटना उस समय सामने आई जब उसकी पत्नी उसे खाने के लिए उठाने गई। युवक को इस हालत में देखकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान बृजेश शर्मा (30) पिता स्वर्गीय लक्ष्मण देव शर्मा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से चिहुटआ, बिहार का निवासी था और वर्तमान में 9 पी 108 पटेल नगर में रह रहा था। मृतक शादीशुदा था और दो लड़कों का पिता था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। शनिवार को परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
