मकर संक्रांति पर संकट मोचक और हटीले हनुमान मंदिरों में दिखेगी देशभक्ति की झलक

मकर संक्रांति पर संकट मोचक और हटीले हनुमान  मंदिरों में दिखेगी देशभक्ति की झलक
X


भीलवाड़ा हलचल। मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार भीलवाड़ा के मंदिरों में देशभक्ति की भावना विशेष रूप से देखने को मिलेगी। मंदिरों में होने वाली पारंपरिक पतंग सजावट को इस बार देशभक्ति की धारा से जोड़ा गया है, जिससे धार्मिक आस्था के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश भी दिया जाएगा।



शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के मौके पर विशेष पतंग सजावट की जाएगी।


मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि इस बार सजावट में धार्मिक भावनाओं के साथ देशभक्ति को भी प्रमुखता दी जाएगी। मंदिर में सिंदूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हवाई हमले से जुड़े दृश्यों को दर्शाती पतंगों से आकर्षक सजावट की जाएगी।


इसी तरह रेलवे स्टेशन स्थित हटीले हनुमान मंदिर में भी मकर संक्रांति पर देशभक्ति से जुड़ी सजावट देखने को मिलेगी।


मंदिर के पुजारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए हमले और सिंदूर से जुड़े दृश्यों को दर्शाने वाली पतंगों से मंदिर को सजाया जाएगा।

इसके अलावा पेच के बालाजी मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष सजावट की तैयारियां की जा रही हैं। इस बार का पर्व धार्मिक उल्लास के साथ देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा।

Next Story