हमीरगढ़ में लापता युवक का शव तालाब में मिला, डूबने से मौत की आशंका
हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसुरी।
हमीरगढ़ क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के तालाब में एक लापता युवक का शव गहरे पानी से बरामद हुआ। मृतक की पहचान कार्तिक 20 वर्ष पुत्र सत्यनारायण खटीक निवासी मंगरोप रोड नई आबादी के रूप में हुई है। कार्तिक सेकंड ईयर का छात्र था और दिव्यांग भी था।
पुलिस के अनुसार कार्तिक 10 जनवरी की शाम करीब 6 से 8 बजे के बीच घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। युवक के लापता होने से परिवारजन बेहद परेशान हो गए थे।
परिजनों ने बताया कि घर से निकलते समय कार्तिक ने काले रंग की जैकेट और स्वेटर पहन रखा था तथा पैरों में चप्पल थी। उसकी लंबाई लगभग 5 फीट 11 इंच बताई गई है। वह बिना मोबाइल फोन के घर से निकला था। रविवार सुबह परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी सुनील बेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कस्बे के संवेदनशील स्थानों पर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान हमीरगढ़ तालाब की पाल के पास युवक का कोट मिला। इससे तालाब में डूबने की आशंका जताई गई और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीलवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया। साथ ही स्थानीय गोताखोर रज्जाक नीलगर, सिराज मोहम्मद, फकरुद्दीन पठान और कृष्णकांत छिपा ने भी सर्च अभियान में भाग लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तालाब से कार्तिक का शव बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरगढ़ उपजिला चिकित्सालय भिजवाया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला तालाब में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
