युवती के अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कोतवाली पुलिस ने करवाई पैदल परेड

X



भीलवाड़ा अंकुर पुनीत । कोतवाली थाना पुलिस ने प्रेम विवाह करने वाली युवती के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के निकट पैदल परेड करवाई। यह कार्रवाई कोतवाली थानाधिकारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में की गई।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्टर कार्यालय के पास से प्रेम विवाह कर चुकी युवती का अपहरण कर लिया गया था।इस दौरान पुलिस कर्मी को कुचलने का प्रयास किया मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी लक्ष्मण जाट व सुरेश स्वामी

की गिरफ्तारी के बाद आज दोनों आरोपियों को कोतवाली थाना क्षेत्र में पैदल परेड करवाई गई। परेड के दौरान एक आरोपी का पैर टूटा हुआ नजर आया और वह लंगड़ाकर चलता दिखाई दिया।

उल्लेखनीय है कि अपहरण की घटना के समय आरोपियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को वाहन से कुचलने का भी प्रयास किया गया था। इस गंभीर घटना को लेकर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Next Story