भीलवाड़ा में मौसम के 'दो रंग':: कहीं कोहरा तो कहीं साफ आसमान, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई धूजणी

मंगलवार को भीलवाड़ा शहर में कोहरे के नजारों को कैद किया संपत माली ने
भीलवाड़ा विजय । वस्त्रनगरी में मंगलवार को मौसम का मिजाज काफी जुदा नजर आया। जिले में लगातार चल रही ठंडी उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। हालांकि तापमान में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन तेज हवाओं (Wind Chill Factor) के कारण सर्दी सीधे बदन में चुभ रही है।
शहर में दिखा मौसम का अनोखा रूप
मंगलवार सुबह भीलवाड़ा शहर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिले:
कहीं कोहरा, कहीं साफ: शहर के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम रही। वहीं, कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर आसमान पूरी तरह साफ नजर आया। इस स्थिति ने शहरवासियों को असमंजस में डाल दिया, हालांकि सूरज चढ़ने के साथ ही कोहरा छंट गया।
चुभने वाली ठंड: ठंडी हवाओं के कारण घरों के भीतर भी तापमान काफी कम महसूस किया जा रहा है। लोग सुबह-शाम अलाव और हीटर का सहारा लेने को मजबूर हैं।

श्रमिकों और किसानों की बढ़ी मुश्किलें
कड़ाके की इस ठंड का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो खुले में काम करते हैं:
दिहाड़ी मजदूर: निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों को सुबह के समय काम शुरू करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अन्नदाता पर मार: ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में सिंचाई और अन्य कार्यों में जुटे किसानों के लिए यह ठंडी हवाएं आफत बनी हुई हैं। ओस और कोहरे के कारण फसलों की निगरानी में भी दिक्कत आ रही है।
अभी राहत की उम्मीद नहीं, बरतें सावधानी
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल जिले को इस सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
तापमान: न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी।
अगले कुछ दिन: विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। कोहरा भी सुबह के समय दस्तक दे सकता है।
भीलवाड़ा हलचल की अपील: कड़ाके की इस सर्दी में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। सुबह-शाम गरम कपड़ों का प्रयोग करें और ठंडी हवाओं से बचाव करें।
मौसम और जिले की हर ताजा खबर के लिए देखते रहें 'भीलवाड़ा हलचल'।
