तिल की मिठास के साथ चारो और सितोलिया की गूंज...: शहर सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति पर्व

भीलवाडा हलचल। आज 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही पुण्य और दान का महापर्व मकर संक्रांति पूरे भीलवाडा के साथ ही जिलेभर में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में पतंगबाजी का विशेष उत्साह भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बच्चे और युवा घरों की छतों पर रंग-बिरंगी पतंगों के साथ उत्सव का आनंद ले रहे हैं। शहर के कई इलाकों में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है, जिससे वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया है।
पंचमुखी मोक्षधाम स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर.....
भीलवाड़ा। मकर संक्रांति पर्व की शुरुआत शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में भक्ति, उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ हुई। अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया और मध्य रात्रि को भक्त मंडली व विशेष कारीगरों ने भव्य श्रृंगार किया। पर्व की खास बात यह रही कि गुजरात के नडियाद व सूरत से विशेष रूप से 1100 पतंगें मंगवाई गईं। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा और पूजा, आरती और भजन-संकीर्तन के साथ पर्व की पवित्रता और आनन्द और भी बढ़ गया है। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि वर्षों पुरानी परंपरा के तहत भैरुनाथ मंदिर में संक्रांति पर्व को विशेष रूप से मनाया जाता है।
