वार्ड नंबर 67 में पानी की परेशानी

वार्ड नंबर 67 में पानी की परेशानी
X

भीलवाड़ा । पटवारी रोड तीन टावर के पास वार्ड नंबर 67 में पुराने पाइपलाइन होने के कारण लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । नाथू लाल ने बताया कि पुरानी पाइपलाइन होने के कारण पानी की आवक बहुत कम होती है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं बार शिकायत करने पर भी अभी तक नई पाइपलाइन नहीं डाल पाई है। नाथू लाल भेरूलाल सत्यनारायण जमनालाल कमलेश कैलाश आदि

Next Story