भीलवाड़ा में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आगाज़: मेटल के बटन से लेकर कानों की बाली तक पर सख्ती, कैंची से काट कर दिया प्रवेश

भीलवाड़ा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज से आगाज हो गया है। भीलवाड़ा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन परीक्षा में नकल रोकने के लिए बरती गई सख्ती ने कई अभ्यर्थियों के पसीने छुड़ा दिए।
कड़ी सुरक्षा और सघन तलाशी के बीच एंट्री
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम थे कि अभ्यर्थियों को गहन जांच से गुजरना पड़ा। सुबह 8 बजे से 9 बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित था, जिसके बाद गेट बंद कर दिए गए। नियमों के मुताबिक मेटल के बटन वाले कपड़े, हाथ में बंधे धार्मिक धागे (कलावा), अंगूठी और गले की चेन पहनने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले इन्हें उतारने की हिदायत दी गई।
राजेंद्र मार्ग स्कूल: कैंची से काटनी पड़ी बाली
भीलवाड़ा के राजेंद्र मार्ग स्थित परीक्षा केंद्र पर सख्ती का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहाँ एक महिला अभ्यर्थी के कानों की बाली (टॉप्स) नहीं खुल पा रही थी। नियमों की पालना के चलते प्रशासन ने आखिर में कैंची से बाली को काटकर अलग किया, जिसके बाद ही महिला को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सका। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधी बाजू की टी-शर्ट पहनकर आने के लिए भी मजबूर होना पड़ा।
भीलवाड़ा में परीक्षा का गणित
अवधि: परीक्षा आज से शुरू होकर अगले चार दिनों तक चलेगी।
आज का शेड्यूल: पहले दिन लेवल-1 की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
आगे का कार्यक्रम: कल से अगले तीन दिनों तक लेवल-2 की परीक्षाएं दो पारियों में संपन्न होंगी।
कुल पद: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 7,759 पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर के 9.54 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
रोडवेज में फ्री सफर, प्रशासन अलर्ट
अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए सरकार ने रोडवेज बसों में सफर मुफ्त रखा है, जिसके चलते बस स्टैंड पर भी सुबह से गहमागहमी बनी रही। स्थानीय पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
