बजरंग दल की पहल, चलो खेले कबड्डी अभियान- भीलवाड़ा में दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

बजरंग दल की पहल, चलो खेले कबड्डी अभियान- भीलवाड़ा में दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

भीलवाड़ा। हिंदू युवाओं को शारीरिक रूप से सशक्त और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत बनाने के उद्देश्य से विहिप बजरंग दल की अखिल भारतीय योजना के अंतर्गत युवा दिवस पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चलो खेले कबड्डी, हिंदू युवाओं को बलवान करे अभियान के तहत भीलवाड़ा महानगर द्वारा चित्रकूट धाम स्थित बी एस राणावत बास्केटबॉल स्टेडियम में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया।


इस प्रतियोगिता में पूरे महानगर से कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन पूजनीय महंत मोहन शरण जी निम्बार्क आश्रम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल तथा प्रांत से ओमप्रकाश बुलिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों से जोड़कर शारीरिक सुदृढ़ता, अनुशासन, संघर्ष की भावना और राष्ट्रभक्ति का विकास करना है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान किया।



महानगर मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा ने कहा कि बजरंग दल निरंतर युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता भी इसी श्रृंखला की एक मजबूत कड़ी है।

प्रतियोगिता में प्रखंड एक से तात्या टोपे, माधव, सवाईभोज, प्रखंड दो से छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, महर्षि वाल्मीकि, प्रखंड तीन से डॉ भीमराव आंबेडकर, बप्पा रावल, राणा सांगा, प्रखंड चार से अशोक सिंघल, प्रखंड पांच से हेमू कालाणी, बाल गंगाधर तिलक, प्रखंड छह से संत कबीर दास, केशव बलिराम तथा प्रखंड सात से सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद नामक टीमों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रांत से अखिलेश व्यास, विभाग से विजय ओझा तथा महानगर से सुशील सुवालका, सोम्या मेहता, पवन ठाकुर, हितेश नाथ, घनश्याम खंडेलवाल, आशुतोष सिंह, अभिषेक पाराशर, प्रीतेश जेथलिया, गौरव जीनगर, गणेश प्रजापत, विकास सुवालका, राम लखन, रवि सोनी, संजय सेन, अनिल बाठिया, नीलेश सोनी सहित सातों प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की प्रस्तावना अखिलेश व्यास ने रखी तथा संचालन सौम्य मेहता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

Next Story