भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच के बैनर तले मजदूर परिवारों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच संस्थान के बैनर तले शहर के मजदूर परिवारों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही इन मजदूर परिवारों के मकानों की फाइलों को ऑनलाईन कराने के लिए एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को सौंपा गया ।
संस्थान के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में गरीब परिवारों ने नगर निगम में 69-ए की फाइलें जमा करवाई थीं ताकि उन्हें अपने मकानों के पट्टे मिल सकें। हालांकि, नगर निगम द्वारा इन फाइलों की आम सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दी गई थी, लेकिन अब तक इन गरीब परिवारों को पट्टे नहीं मिले हैं।
अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से मांग की कि नगर निगम को आदेश दिया जाए कि इन फाइलों को ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत तुरंत संसाधित किया जाए, ताकि लाभार्थियों को उनके मकानों का अधिकार सुरक्षित रूप से मिल सके। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम गरीब परिवारों के हक की रक्षा के लिए आवश्यक है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।
