विमुक्त घुमंतू परिवारों को योजनाओं से जोड़ने के लिए शक्करगढ़ में लगा विशेष सहायता शिविर

शक्करगढ़। विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतू परिवारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से शक्करगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को व्यापक स्तर पर विशेष सहायता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में छह पंचायतों के बड़ी संख्या में पात्र परिवार पहुंचे और मौके पर ही जरूरी दस्तावेज तैयार कराए। शिविर का आयोजन अतिरिक्त विकास अधिकारी कन्हैया लाल मीना के निर्देशन में किया गया।
शिविर के दौरान मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और घुमंतू पहचान पत्र के आवेदन स्वीकार किए गए। इसके साथ ही आवासहीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई तथा निःशुल्क भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी जीतराम चौधरी ने बताया कि शिविर में पांच आवासहीन व्यक्तियों के भूमि आवंटन के आवेदन प्राप्त हुए, जबकि एक पात्र परिवार को मौके पर ही निःशुल्क पट्टा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्षों से हाशिये पर रहे विमुक्त एवं अर्धघुमंतू परिवारों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
शिविर में ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना, हंसराज बैरवा, रवींद्र मलोदिया, हजारी लाल, संजय मीना, कनिष्ठ लिपिक महावीर टेलर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को ऐसे शिविरों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
