थाबोला में देवनारायण मित्र मंडल द्वारा 68 यूनिट रक्तदान
आयोजित* भगवानपुरा
मांडल उपखंड की बावड़ी ग्राम पंचायत के थाबोला स्थित रा उ प्रा विद्यालय में शनिवार 25 जनवरी को देवनारायण मित्र मंडल के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । ग्राम पंचायत केउप सरपंच शिव लाल सेन ने बताया कि रक्तदान-जीवनदान होता है, रक्तदान शिविर में रामस्नेही अस्पताल भीलवाड़ा टीम ने कुल 68 यूनिट रक्त संग्रहण किया । समाजसेवी सुरेश जाट ने कहा कि शिविर में बावड़ी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा,उप सरपंच शिव लाल सेन एवं वार्ड पंच रामसुख शर्मा ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंदा शर्मा ने अपने पति जगदीश चन्द्र शर्मा (पति-पत्नी) ने एक साथ रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया । शिविर में गांव के युवाओं का विशेष सहयोग रहा। शिविर (कार्यक्रम) के अंत में रामसुख शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।