ग्रीनवैली विद्यालय द्वारा 68 वीं "जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता" का आयोजन

ग्रीनवैली विद्यालय द्वारा 68 वीं जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन
X

भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्यालय द्वारा 68 वीं "जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता" का आयोजन 8 सितंबर से 12 सितंबर तक किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विद्यालय (राजकीय एवं प्राइवेट) के 17 एवं 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियो के रूप में भाग लिया l

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया, प्राचार्य मनमोहन सोनी (राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाड़ी बागोदिया) प्रशिक्षक राधेश्याम दरोगा, पूजा उपाध्याय, देवबक्ष धाकड़, रुखसाना बानो के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की और प्रतिभागियों ने खेल ध्वजारोहण एवं खेल- प्रतिज्ञा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया l जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं खेल- प्रशिक्षकों ने नियमों एवं खेल - प्रतिज्ञा द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई l कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने न केवल शारीरिक कौशल को उन्नत किया, बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

कराटे प्रतियोगिता का आगाज ही प्रेरणादायक एवं स्मृति कणिका के रूप में निखरा l प्रशिक्षकों ने निष्ठा, समर्पण, सेवा - भाव से प्रतिभागियों को खेल के प्रति जुनून के भाव को प्रदर्शित किया l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया ने सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को "कराटे प्रतियोगिता" की बधाई एवं शुभकामना दी और बताया कि यह प्रतियोगिता हमारे लिए गर्व का विषय है और हम आशा करते हैं कि आने वाली पीढ़ियां भी इन्हीं मूल्यों को अपनाएंगी और अपने कराटे कौशल विकास को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से निखारेगी l

Next Story