राखी बांधने के लिए साढ़े 7 घंटे का समय मिलेगा

राखी बांधने के लिए साढ़े 7 घंटे का समय मिलेगा
X

भीलवाड़ा। इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया रहेगा, जिसकी वजह से राखी बांधने के लिए साढ़े 7 घंटे का समय मिलेगा। अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंडित सीताराम त्रिपाठी शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर सालों बाद शोभन, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग में रक्षा सूत्र बांधे जा सकेंगे बहने अपने भाइयों को सोमवार को 1:33 बजे से रात 9:10 बजे तक सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में राखी बांध सकेगी। रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा जिसकी वजह से अपरांत व प्रदोष काल का श्रेष्ठ समय ही राखी बांधने के लिए होगा। भद्रा सूर्य देव की पुत्री है और शनि देव की बहन है भद्रा को होली


व राखी पर्व के लिए निषेध माना गया है। भद्रा रविवार अर्धरात्रि 3:05 से शुरू होगी जो सोमवार दोपहर 1:30 तक रहेगी राखी बांधने के लिए चार, लाभ, अमृत दोपहर 2:07 से रात्रि 8:20 तक रहेगा। इसके अतिरिक्त दोपहर 1:48 से 4:22 तक विशेष मुहूर्त रहेगा प्रदोष कालसाय 6:57 से रात्रि 9:10 तक रहेगा।

Next Story