बाबा श्यामदास साहब का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 7 से
भीलवाड़ा। श्री श्री 108 महन्त स्वामी श्यामदास सा. का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 7 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक सिंधुनगर स्थित गोविन्द धाम भीलवाड़ा में हर्षोल्लास व पारम्परिक उत्साह से मनाया जायेगा। इस अवसर पर तीनों ही दिन बाहर से पधारे हुए संत महात्माओं के प्रवचन व अनुष्ठान के कार्यक्रम होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता राजेश मेठानी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 7 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक हवन व यज्ञ, तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भजन कीर्तन, प्रवचन व पूज्य अखण्ड पाठ एवं अखण्ड रामायण का पाठ प्रारंभ होगा। देर शाम 4 से 7 बजे तक संतो के अमृत कीर्तन होंगे।
इसी तरह 8 दिसम्बर रविवार को भी सुबह व शाम भजन व कीर्तन होंगे। साथ ही प्रातः 9 बजे से विशाल सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है। 9 दिसम्बर सोमवार को वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन प्रातः 8 से 10 बजे तक आशादीवार, पूज्य अखण्ड पाठ साहब का भोग एवं बाहर से आये हुए संत महात्माओं के प्रवचन होंगे। प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक बाबा श्यामदास साहब का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा व अंत मंे आम भण्डारा (लंगर) वितरित होगा।
गोविन्द धाम के महन्त गणेशदासजी ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिये देश के कई हिस्सों से संत महात्मा आज देर रात या शनिवार सवेरे तक भीलवाड़ा पहंुचेंगे। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिये विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है।
गोविन्द धाम के महन्त गणेशदास जी, साईं किशनदास, अर्जुन व ईश्वरदास ने शहर के समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान होनंे वाली अमृतमयी वाणी को ग्रहण करनें की अपील की है।