ग्रामीण हाट में उद्योग एवं व्यापार मेला 7 से होगा आयोजित

भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा महोत्सव 2025 का आयोजन 07 से 9 फरवरी तक एवं इसके साथ जिला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण हाट परिसर में 7 से 11 फरवरी 2025 तक भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य न केवल स्थानीय एमएसएमई उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना है, बल्कि औद्योगिक उत्पादों को प्रदर्शित भी करना है।,दस्तकारों और हस्तशिल्पियों को एक मंच प्रदान करना, ताकि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री कर सकें। मेले में आकर्षण का केन्द्र टैक्सटाइल प्रोडक्ट, रेडीमेड गारमेंट,डेनिम फैब्रिक, टेक्नीकल टैक्सटाइल, लेडीज कुर्तियों, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजीटल उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, शुद्ध मसाले,आचार मुरब्बा,नमकीन, स्टोन कार्विंग , आर्टीजन उत्पाद, झूले चक्री, मिक्की माउस , रिंग मास्टर,खाना खजाना , फूड स्टाल, एग्रो प्रोसेसिंग प्रोडक्ट,लकड़ी व स्टील फर्नीचर,कोटा डोरिया, नमदा इमिटेशन ज्वैलरी, राजीविका एवं महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद,जूट के उत्पाद चटाई, मुड्डे ,फ्लावर पोट , गमले, आर.ओ. प्लांट,खादी उत्पाद, ईको फ्रेंड्ली उत्पाद,खिलौने सहित विभिन्न स्थानीय उत्पादों की लगभग 70 स्टाल लगाई जानी है। ग्रामीण हाट स्थित एग्जिबिशन हाॅल में थीम बेस्ड स्थानीय कलाकारों की पेटिंग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा । पंच गौरव व एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जानी है।

Next Story