आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी व ग्रामसाथिने 7 फरवरी को सीएम के नाम डीएम को देगी ज्ञापन
![](/images/details_page_logo.png)
भीलवाड़ा BHNभारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ, ग्रामसाथीन कर्मचारी संघ व भीलवाड़ा की सैकड़ों बहनें राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में 18,000 मानदेय, सेवानिवृति पर 5000 रू. मासिक पेंशन, 3 लाख रूपयें ग्रेच्युटी आदि अन्य मांगांे को लेकर सरकार का ध्यान आकृर्षित करने को लेकर 7 फरवरी 2025 को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा।
भामस के वरिष्ठ नेता प्रभाष चौधरी, जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने सरकार को चेताया कि ये सभी मांगे शीघ्र पूरी करें अन्यथा भविष्य मंे बढ़ा आंदोलन करने पर संगठन बाध्य होगा।
Next Story