भामाशाहो ने विद्यालय को भेट किए 7 ग्रीन बोर्ड

By - bhilwara halchal |5 Feb 2025 7:39 PM IST
रायपुर किशन खटीक. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा विद्यालय विकास हेतु चलाए जा रहे अभियान एबीसीडी के अंतर्गत भामाशाहों ने वार्षिकोत्सव के अवसर पर कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड लगाने कीघोषणा की थी ।घोषणा को मूर्तरूप देते हुए भामाशाहों द्वारा कुल 7 ग्रीन बोर्डप्रदान किए गए जिनकी कुल लागत लगभग 12500 रू है ।भामाशाह गणपत लाल मांडोत ने 3 ,विधार्थियों द्वारा 2 कवि दिलखुश राव ने 1 ,नारायण लाल कुमावत,केसर जाट सुरजपुरा ने 1 ग्रीन बोर्ड प्रदान किया ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी कन्हैया लाल बोरदिया , नवीन कुमार बाबेल ,कैलाश रावल ,रवि टेलर , सीमा मंडौवरा, रतन कुमारी जाट , दीपिका त्रिवेदी , शोभा चौधरी आदि उपस्थित थे ।
Next Story
