होटल पर दबिश, 7 पेटी बीयर जब्त, एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने एक होटल से सात पेटी बीयर जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गंगापुर थाने के दीवान कन्हैयालाल ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गेरूड़ी मंगरी क्षेत्र स्थित कालिका होटल पर शराब का स्टॉक कर रखा है। सूचना पर पुलिस ने होटल पर जाकर छानबीन की तो वहां 7 पेटी बीयर मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
Next Story