भीलवाड़ा में 7 नवम्बर को लगेगा रक्तदान शिविर, राष्ट्रवाद और मानवता को समर्पित आयोजन

भीलवाड़ा बीएचएन। वंदे मातरम् दिवस के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भीलवाड़ा में शुक्रवार 7 नवम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर “रक्तदान राष्ट्रवाद के नाम, सेना के शौर्य को समर्पित” थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन भीलवाड़ा ब्लड बैंक, सेवा सदन रोड पर किया जाएगा। शिविर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र सेवा की भावना को जन-जन तक पहुँचाना और जरूरतमंदों के जीवन में नई आशा जगाना है।

आयोजकों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। यह शिविर उन वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को भी समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। नागरिकों से अपील की गई है कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें और इस राष्ट्रीय सेवा में भागीदार बनें।

Next Story