भीलवाड़ा में ट्रक का तांडव:: नशे में धुत ड्राइवर ने कमला विहार कॉलोनी को बनाया 'मैदान', गार्ड केबिन समेत 7 कारों के उड़ाए परखच्चे

नशे में धुत ड्राइवर ने कमला विहार कॉलोनी को बनाया मैदान, गार्ड केबिन समेत 7 कारों के उड़ाए परखच्चे
X


​भीलवाड़ा। शहर की पॉश कॉलोनी कमला विहार क्रिस्टल (चित्तौड़गढ़ रोड) शुक्रवार रात उस वक्त दहल गई, जब एक मौत बनकर दौड़ते बेकाबू ट्रक ने वहां जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत ड्राइवर ने कॉलोनी को किसी फिल्म का स्टंट सीन बना डाला और सामने आने वाले हर वाहन को रौंदते हुए निकल गया। इस सनसनीखेज वारदात से कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश और दहशत है।

​मौत बनकर दौड़ा ट्रक, केबिन के हुए टुकड़े-टुकड़े


​हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ। हरियाणा नंबर का एक भारी-भरकम ट्रक अचानक सुखाड़िया स्टेडियम के पास स्थित कॉलोनी के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। सबसे पहले ट्रक ने सुरक्षा गार्ड के केबिन को अपनी चपेट में लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केबिन के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि गार्ड उस वक्त केबिन के ठीक अंदर नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

​7 कारें और बाइक चकनाचूर, मची चीख-पुकार


गार्ड रूम को उड़ाने के बाद भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। वह संकरी गलियों में ट्रक को अंधाधुंध दौड़ाता रहा। रास्ते में खड़ी 7 लग्जरी कारों और एक बाइक को ट्रक ने खिलौनों की तरह कुचल दिया। कारों की बॉडी पिचक गई और कांच चारों तरफ बिखर गए। धमाकों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए तो मंजर देख दंग रह गए।

​नशे में धुत ड्राइवर फरार, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल?

​कॉलोनी निवासी प्रिंस सिसोदिया और अन्य लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत ड्राइवर लोगों को डराते हुए ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब रहा। प्रतापनगर थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश का दावा कर रही है। बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचों-बीच एक भारी ट्रक इस तरह तांडव मचाकर कैसे निकल गया?

भीषण सड़क हादसे, बेकाबू वाहन और क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story