मंदिर में चोरी का झूंठा आरोप लगाकर युवको से मारपीट कर वीडियो वायरल किया, 7 गिरफ्तार

मंदिर में चोरी का झूंठा आरोप लगाकर युवको से मारपीट कर वीडियो वायरल किया, 7 गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद थाना पुलिस ने दो युवकों पर मंदिर में चोरी का झूंठा आरोप लगाकर मारपीट कर उनका वीडियो वायरल करने के मामलेका खुलासा करते हुये सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।


मंदिर में चोरी का आरोप लगाकर की थी मारपीट

आसींद पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को आसींद निवासी संतोष पत्नी सांवरलाल ने रिपोर्ट दी कि 29 जुलाई की शाम उसका बेटा किशन व गोपाल मजदूरी कर घर आ रहे थे। इसी दौरान देवनारायण मंदिर के पास आमलीखेड़ा में कैलाश व सोनू गुर्जर ने रास्ता रोककर मंदिर में चोरी का झूंठा आरोप लगाकर मारपीट की ओर वीडियो वायरल कर दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसकी जांच डीएसपी आसींद को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से पुलिस ने टीम का गठन कर छानबीन की ओर वारदात में शामिल संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद सभी सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

अजीतपुरा, आसींद निवासी कैलाश गुर्जर 32 पुत्र हरजीराम, राकेश गुर्जर उर्फ सोनू 26 पुत्र कानाराम, सीताराम प्रजापत 25 पुत्र प्रभु, सुरेन्द्र नाथ योगी27 पुत्र शिवनाथ, हेमराज प्रजापत उर्फ सुनील19 पुत्र मगनालाल, रामप्रसाद प्रजापत 28 पुत्र तेजू कुम्हार और ताराचन्द बैरवा 24 पुत्र शम्भुलाल।

Next Story