बड़ी कार्रवाई-: अवैध बजरी खनन और परिवहन में 7 गिरफ्तार, 8 वाहन जब्त

अवैध बजरी खनन और परिवहन में 7 गिरफ्तार, 8 वाहन जब्त
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शम्भूगढ पुलिस और डीएसटी टीम ने जगपुरा के पास खारी नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 03 डम्पर, 02 लोडर (ट्रैक्टर पर सेट) और 03 एस्कॉर्ट वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य और शम्भूगढ थाना प्रभारी मोतीलाल की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इसी के तहत बुधवार को शम्भूगढ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जगपुरा के पास खारी नदी में अवैध बजरी खनन हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को कई वाहन खड़े मिले। वहीं वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगे।

पुलिस ने सभी वाहनों के चालकों को डिटेन किया। जांच में पाया गया कि वाहन बिना वैध दस्तावेज अवैध बजरी खनन और परिवहन में प्रयुक्त हो रहे थे। चालक और एस्कॉर्ट वाहन बजरी के परिवहन में सक्रिय थे। इसके बाद, पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें लक्ष्मीपुरा बरसनी निवासी दिनेश, पुत्र नारायण, लोकेन्द्र सिंह पुत्र अनोपसिंह निवासी कालिंजर, थाना जवाजा, शैतान पुत्र धर्मीचन्द, निवासी हताण, राजमल पुत्र अम्बालाल निवासी रायरा, कमलेश पुत्र हरदेव भैरुखेडा, थाना आसींद, ओमप्रकाश पुत्र हुक्माराम, दौला का खेड़ा और विनोद पुत्र हिन्दुलाल निवासी लक्ष्मीपुरा, बरसनी शामिल हैं।

Next Story