रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा। रक्तदान महादान की थीम को लेकर राजसमंद टोलवे प्राईवेट लिमिटेड़ परियोजना की ओर से मुजरास टोल प्लाजा के निकट विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कर्मचारियों के साथ वाहन चालकों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में करीब 70 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। जिसको जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाया जाएगा। रक्तदान शिविर में सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी, कारोई थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अनुपालना एचओ अजय और सरपंच सरोज ने भी शिरकत की।
राजसमंद टोलवे प्राईवेट लिमिटेड़ परियोजना मानव सेवार्थ कईं कार्य करता आ रहा है। जिसमें कभी टोल प्लाजा के पास चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर और आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं का दूर करने के आयोजन करता रहा है। इसके साथ हर टोल पर विशेष सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। जिससे की वाहन चालकों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
परियोजना के आनंद कुमार ने बताया कि इस दौरान ब्लड बैंक महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा की ओर से BRTPL परियोजना को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में टोल प्रशासन के कर्मचारी, ठेकेदार श्रमिक तथा स्थानीय ग्रामीण आदि ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।
वहीं सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है जिसमें इस बार कि थीम परवाह रखी गई है। इसके तहत आज मुजरास टोल प्लाजा पर रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें कर्मचारियों के साथ ही आमजन भी बढ़चढ़कर रक्तदान कर रहे है। टोल मैनेजर आनंद कुमार ने भी यहां पर काफी अच्छी व्यवस्थाएं की है। हमारा आग्रह है कि रक्तदान के साथ अंगदान भी करें।